रोनाल्डो का गोल , पुर्तगाल ने एंडोरा को हराया

रोनाल्डो का गोल , पुर्तगाल ने एंडोरा को हराया

रोनाल्डो का गोल , पुर्तगाल ने एंडोरा को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: November 12, 2020 4:13 am IST

लिस्बन, 12 नवंबर ( एपी ) क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक गोल के साथ पुर्तगाल ने एक दोस्ताना मैच में एंडोरा को 7 . 0 से हरा दिया । रोनाल्डो सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले फुटबॉलर बनने के करीब पहुंच गए हैं ।

रोनाल्डो के 102 गोल हो गए हैं और वह ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देइ के 109 गोल से सात गोल ही पीछे हैं । राष्ट्रीय टीम के लिये सौ से अधिक गोल करने वाले अली देइ पहले पुरूष फुटबॉलर हैं ।

कोरोना संक्रमण और घुटने की चोट से उबरने के बाद रोनाल्डो ने हाफटाइम पर मैदान में कदम रखा । उन्होंने 85वें मिनटमें टीम का छठा गोल दागा ।

 ⁠

अब शनिवार को पुर्तगाल का सामना फ्रांस से और मंगलवार को क्रोएशिया से होगा ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में