रोनाल्डो के दो गोल, युवेंटस ने कागलियारी को हराया
रोनाल्डो के दो गोल, युवेंटस ने कागलियारी को हराया
मिलान, 22 नवंबर (एपी) क्रिस्टियाना रोनाल्डो के दो गोल की मदद से युवेंटस सीरी ए फुटबाल में कागलियारी पर 2-0 की जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
गोल करने की लय जारी रखते हुए रोनाल्डो ने अपने अंतिम पांच मैचों में आठ गोल दागे।
इस तरह युवेंटस लीग तालिका में शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान से एक अंक पीछे है। सासुओलो एक अंक पीछे तीसरे स्थान पर है।
एपी नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



