शेल्टन को हराकर रूड बार्सीलोना ओपन के क्वार्टर फाइनल में
शेल्टन को हराकर रूड बार्सीलोना ओपन के क्वार्टर फाइनल में
बार्सीलोना, 18 अप्रैल (एपी) नॉर्वे के तीसरे वरीय कास्पर रूड ने मंगलवार को यहां बेन शेल्टन को सीधे सेट में हराकर लगातार दूसरे साल बार्सीलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पिछले साल सिनसिनाटी टूर्नामेंट में शेल्टन के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले रूड ने 6-2, 7-6 से जीत दर्ज की।
रूड अगले दौर में 15वें वरीय फ्रांसिस्को सेरुनडोलो और फ्रांसिस्को पसारो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।
डिएगो श्वार्ट्जमैन ने भी वू यिबिंग को 6-2, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना चौथे वरीय यानिक सिनर से होगा।
डेविड गोफिन ने फेलिसियानो लोपेज को 7-6, 6-7, 6-0 से हराया जबकि एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना ने टॉमस मार्टिन एचवेरी को 6-3, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
एपी सुधीर मोना
मोना

Facebook



