रिबाकिना ने सबालेंका को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता

रिबाकिना ने सबालेंका को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता

रिबाकिना ने सबालेंका को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता
Modified Date: January 31, 2026 / 07:34 pm IST
Published Date: January 31, 2026 7:34 pm IST

मेलबर्न, 31 जनवरी (एपी ) एलेना रिबाकिना ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एरिना सबालेंका को हराकर शनिवार को आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया जो उनके कैरियर का दूसरा ग्रैंडस्लैम है ।

रिबाकिना ने 6 . 4, 4 . 6, 6 . 4 से जीत दर्ज करके 2023 फाइनल में सबालेंका के हाथों यहां मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया ।

जीत के बाद 26 वर्ष की रिबाकिना ने कहा ,‘‘ मेरा दिल बहुत तेज धड़क रहा है । चेहरे से भले ही पता नहीं चले लेकिन भीतर काफी जज्बात उमड़ रहे हैं ।’’

मॉस्को में जन्मी लेकिन कजाखस्तान के लिये खेले वाली इस खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ मेरे पास यह अच्छा मौका था और मैने इसे भुनाया ।’’

दो दिन पहले सेमीफाइनल में जेसिका पेगुला को हराने वाली रिबाकिना ने चार साल पहले आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में पहला सेट जीता था लेकिन तीन सेट में हार गई थी ।

इस बार पहला सेट जीतने के बाद वह दूसरा सेट हारी और तीसरे में 0 . 3 से पीछे थी लेकिन लगातार पांच गेम जीतकर वापसी की ।

पांचवीं वरीयता प्राप्त रिबाकिना का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम है जिन्होंने 2022 में विम्बलडन जीता था ।

उन्होंने पिछले दस मैचों में शीर्ष दस में शामिल खिलाड़ियों को हराया है और ताजा रैंकिंग में वह तीसरे नंबर पर पहुंच जायेंगी ।

सबालेंका पिछले साल फाइनल में मेडिसन कीस से हारी थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप 3 . 0 से आगे चल रहे हों और उसके बाद हारना दुखद है । उसने शानदार खेल दिखाया । लेकिन आज मैं हारी हूं, कल जीत भी सकती हूं ।’’

एपी

मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में