साहा शॉर्ट गेंद के शानदार खिलाड़ी: कर्स्टन

साहा शॉर्ट गेंद के शानदार खिलाड़ी: कर्स्टन

  •  
  • Publish Date - May 15, 2022 / 09:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

मुंबई, 15 मई (भाषा) गुजरात टाइटंस के मार्गदर्शक गैरी कर्स्टन ने रविवार को ऋद्धिमान साहा की तारीफ करते हुए कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपने खेल को अच्छी तरह समझता है और शॉर्ट गेंद के खिलाफ ‘शानदार’ है।

गुजरात टाइटंस ने साहा के नाबाद 67 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराकर ‘क्वालीफायर एक’ में अपनी जगह पक्की कर ली। साहा ने नाबाद 67 रन बनाए।

कर्स्टन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जाहिर तौर पर हम उनसे (साहा) काफी प्रभावित हैं। उनका (साहा) टीम में होना शानदार है। वह एक पेशेवर है। और उन्हें आईपीएल और क्रिकेट के सभी प्रारूपों का अच्छा अनुभव है।’’

भारतीय टीम के पूर्व कोच ने कहा, ‘‘ वह (साहा) अपने खेल को समझते है और पावर-प्ले में वास्तव में अच्छा खेलते हैं। हमारे लिए, वह हमेशा एक अहम खिलाड़ी रहे है। जब हमें उनकी जरूरत थी और उन्होंने जिम्मेदारी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता