सानिया और माटेक सैंड्स की जोड़ी वाइकिंग अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से बाहर

सानिया और माटेक सैंड्स की जोड़ी वाइकिंग अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से बाहर

सानिया और माटेक सैंड्स की जोड़ी वाइकिंग अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: June 24, 2021 6:20 am IST

ईस्टबोर्न, 24 जून ( भाषा ) भारत की सानिया मिर्जा और अमेरिकाकी बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी वाइकिंग अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई ।

सानिया और माटेक सैंड्स को एक घंटे 18 मिनट तक चले मैच में अमेरिका की क्रिस्टीना मैकेल और सबरीना सांटामारिया ने 6 . 3, 6 . 4 से हराया ।

छह युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी सानिया 28 जून से शुरू हो रहे विम्बलडन में माटेक सैंड्स के साथ उतरेंगी ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में