Watch Video: कैमरों के सामने फूट-फूट कर रोईं Sania Mirza, एक​ मिनट में आ गए करोड़ों आंखों में आंसू

जब सानिया मिर्जा रनर अप ट्रॉफी लेने आईं तो 56 सेकंड वो खुद भी रोईं, कोर्ट पर मौजूद हर एक भारतीय दर्शक भी रोया और कोर्ट पर उनके कहे शब्दों को सुनकर देश भर के करोड़ों लोगों की आंखों में आंसू आ गए।

Watch Video: कैमरों के सामने फूट-फूट कर रोईं Sania Mirza, एक​ मिनट में आ गए करोड़ों आंखों में आंसू
Modified Date: January 27, 2023 / 11:10 am IST
Published Date: January 27, 2023 11:07 am IST

Sania Mirza: पिछले 19 सालों में ग्रैंड स्लैम में भारत का झंडा बुलंद करने वाली सानिया मिर्जा को भला कौन नहीं जानता है। हर ग्रैंड स्लैम में ये एक नाम हमेशा दिखाई दिया, आगे बढ़ते हुए, भारत का दम दिखाते हुए, नामुमकिन को मुमकिन करते हुए भी लोगों ने सानिया को देखा है। मगर अब ग्रैंड स्लैम में ये नाम कभी नहीं दिखाई देगा, उन्होंने शुक्रवार को अपने करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेला, ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में स्टेफनी और मातोस की जोड़ी से सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को हार देखना पड़ा।

वहीं जब सानिया मिर्जा रनर अप ट्रॉफी लेने आईं तो 56 सेकंड वो खुद भी रोईं, कोर्ट पर मौजूद हर एक भारतीय दर्शक भी रोया और कोर्ट पर उनके कहे शब्दों को सुनकर देश भर के करोड़ों लोगों की आंखों में आंसू आ गए। लोग अपने आंसू रोक भी कैसे पाते, भारत की इस खिलाड़ी ने भारतीय टेनिस को नए मुकाम तक पहुंचाया है, दुनिया को दिखाया कि भारतीय खिलाड़ियों में भी ग्रैंड स्लैम जीतने का माद्दा है।

read more: नेपाल विमान हादसा : सिंगापुर में ब्लैक बॉक्स की जांच होगी

 ⁠

दरअसल, सानिया रनर-अप ट्रॉफी लेने के बाद माइक के पास आईं, हर कोई अपनी जगह पर उनके सम्मान में खड़ा हो गया, उन्होंने अपने दिल की बात कहनी शुरू की, वो भी मुस्कुराहट के साथ, मगर कोर्ट छोड़ने का तो दुख था दिल में, जिसे वो मुस्कुराहट के पीछे भी नहीं छिपा पाई और बोलते- बोलते खुद रो पड़ीं। सानिया फूट फूटकर रोईं और भरे गले से ही ऑस्ट्रेलियन ओपन के अपने सफर को याद किया, उनकी भारी आवाज ने हर किसी की आंखें नम कर गई।

read more: आरएनसी अध्यक्ष पद के लिए हरमीत ढिल्लों को फ्लोरिडा के गवर्नर का समर्थन मिला

उन्होंने कहा कि यदि मैं रोती हूं तो ये खुशी के आंसू हैं। मैं मातोस-स्टेफनी से वो पल नहीं छीनना चाहती, जिसके वो हकदार हैं।

सानिया ने ग्रैंड स्लैम में डबल्स में इतिहास रचने से पहले सिंगल्स खेला था, वो सेरेना विलियम्स के खिलाफ भी खेल चुकी हैं। उन्होंने अपने सफर को याद करते हुए कहा—
मैं अभी कुछ टूर्नामेंट और खेलने जा रही हूं, मगर मेरा करियर 2005 में मेलबर्न में शुरू हुआ था, जब मैं 18 साल की थी और सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेली, रॉड लेेवर एरिना मेरे लिए हमेशा से ही खास रहा है, मेरे आखिरी ग्रैंड स्लैम के लिए इससे बेहतर एरिना नहीं हो सकता है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने बेटे के सामने ग्रैंड स्लैम खेलूंगी।

read more: कमरे में ससुराल वालों के सामने कंट्रोल नहीं कर पाए दूल्हा-दुल्हन, करने लगे ऐसी हरकत, देखें वीडियो


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com