सान्या, उन्नति इंडियन स्क्वाश टूर 2 पीएसए चैलेंजर में जीते
सान्या, उन्नति इंडियन स्क्वाश टूर 2 पीएसए चैलेंजर में जीते
मुंबई, आठ सितंबर (भाषा) भारतीय वाइल्ड कार्ड धारक सान्या वत्स और उन्नति त्रिपाठी ने सोमवार को यहां पीएसए चैलेंजर प्रतियोगिता इंडियन स्क्वाश टूर 2 के महिला एकल के पहले दौर में अपने से बेहतर रैंकिंग वाली खिलाड़ियों को हराया।
सान्या ने निरुपमा दुबे को 11-7, 11-9, 11-7 से हराया जबकि उन्नति ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अंजलि सेमवाल को 2-11, 11-7, 11-7, 14-12 से शिकस्त दी।
तनिष्का जैन और जैनेट विधी ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
भाषा सुधीर मोना
मोना

Facebook



