सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में हारकर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से बाहर

सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में हारकर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से बाहर

सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में हारकर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से बाहर
Modified Date: December 20, 2025 / 09:18 pm IST
Published Date: December 20, 2025 9:18 pm IST

हांगझोउ, 20 दिसंबर (भाषा) भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी शनिवार को यहां सेमीफाइनल में चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग से हारने के बाद बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से बाहर हो गई।

भारतीय जोड़ी ने पहला गेम जीत लिया लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाए और एक घंटे तीन मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में 21-10, 17-21 13-21 से हार गए।

सात्विक और चिराग ने ग्रुप चरण में चीन की इस जोड़ी को हराया था। लेकिन प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने अहम मौके पर बाजी पलट दी।

 ⁠

इस भारतीय जोड़ी को सत्र के आखिरी टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में हार का सामना नहीं करना पड़ा था। लेकिन शनिवार की हार से वे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली पहली पुरुष जोड़ी नहीं बन सके।

हालांकि वे सत्र के आखिरी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी बन गए।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में