एफसी गोवा के सामने एससी ईस्ट बंगाल की चुनौती

एफसी गोवा के सामने एससी ईस्ट बंगाल की चुनौती

एफसी गोवा के सामने एससी ईस्ट बंगाल की चुनौती
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: January 28, 2021 1:02 pm IST

मडगांव, 28 जनवरी (भाषा) एससी ईस्ट बंगाल की टीम शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में एफसी गोवा के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी जो अपने दो मुख्य सेंट्रल डिफेंडरों के बिना मैदान पर उतरेगी।

एफसी गोवा को पिछले छह मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा है, जिसमें टीम तीन बार जीती है और टीम लय में है। लेकिन एससी ईस्ट बंगाल के खिलाफ उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना होगा क्योंकि इस मुकाबले में इवान गोंजालेज और जेम्स दोनाची नहीं खेल पायेंगे।

गोंजालेज को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 1-1 से ड्रा रहे मुकाबले में बाहर किया गया था जबकि दोनाची चोटिल होकर बाहर हुए।

 ⁠

साथ ही गोवा को अपने कोच जुआन फर्नांडो की उपस्थिति की कमी भी खलेगी जिन्हें केरल के खिलाफ मुकाबले के बाद निलंबित कर दिया गया। हालांकि सहायक कोच क्लिफर्ड मिरांडा के लिये यह चिंता की बात नहीं है।

पिछली बार जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थीं तो यह मैच 1-1 से ड्रा रहा था।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में