सहरावत के 14 अंक से तेलुगु टाइटंस ने यू मुंबा को बराबरी पर रोका

सहरावत के 14 अंक से तेलुगु टाइटंस ने यू मुंबा को बराबरी पर रोका

सहरावत के 14 अंक से तेलुगु टाइटंस ने यू मुंबा को बराबरी पर रोका
Modified Date: February 20, 2024 / 10:08 pm IST
Published Date: February 20, 2024 10:08 pm IST

पंचकुला, 20 फरवरी (भाषा) यू मुंबा और तेलुगु टाइटंस ने मंगलवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच को 45-45 से ड्रॉ खेलकर रोमांचक तरीके से अपने अभियान को खत्म किया।

  तेलुगु टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत 14 रेड अंकों के साथ मैच में सबसे ज्यादा अंक जुटाने वाले खिलाड़ी बने। यू मुंबा के अमीर मोहम्मद जफरदानेश ने मैच में 11 अंक जुटाये। सहरावत इस दौरान मौजूदा सत्र में 200 रेड अंक जुटाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।

मैच के आखिरी तीन मिनट में तेलुगु टाइटंस की टीम 44-35 से पिछड़ रही थी लेकिन सहरावत ने चार अंकों का सुपर रेड कर टीम की वापसी करायी।

 ⁠

दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी थी।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में