सीनियर महिला अंतर क्षेत्रीय बहु दिवसीय ट्रॉफी: पूर्व क्षेत्र के खिलाफ उत्तर क्षेत्र मजबूत

सीनियर महिला अंतर क्षेत्रीय बहु दिवसीय ट्रॉफी: पूर्व क्षेत्र के खिलाफ उत्तर क्षेत्र मजबूत

  •  
  • Publish Date - April 3, 2024 / 05:44 PM IST,
    Updated On - April 3, 2024 / 05:44 PM IST

पुणे, तीन अप्रैल (भाषा) उत्तर क्षेत्र ने बुधवार को यहां सीनियर महिला अंतर क्षेत्रीय बहु दिवसीय (मल्टी डे) क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले दिन पूर्व क्षेत्र को 132 रन पर समेट दिया।

उत्तर क्षेत्र ने इसके जवाब में शेफाली वर्मा की 83 गेंद में 10 चौकों से नबाद 57 रन की पारी की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 90 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।

कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

उत्तर क्षेत्र की टीम अब सिर्फ 42 रन से पीछे है और इस तीन दिवसीय मुकाबले में पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के करीब है।

पूर्व क्षेत्र की ओर से मोनिका दास 29 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहीं। टीम की कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाईं।

उत्तर क्षेत्र की ओर से शेफाली, अमनजोत कौर और नंदिनी शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।

एक अन्य सेमीफाइनल में अम्बी में डीवाई पाटिल अकादमी में अरुंधति रेड्डी (85), संजीवन सजना (74) और तमन्ना निगम (55) के अर्धशतक से दक्षिण क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ पहली पारी में 289 रन बनाए।

अरुंधति ने 166 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके जड़े जबकि संजीवन ने 130 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके मारे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी भी की।

तमन्ना ने भी 77 गेंद में सात चौकों से 55 रन की पारी खेली।

इसके जवाब में पश्चिम क्षेत्र ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में बिना विकेट खोए नौ रन बनाए।

भाषा सुधीर मोना

मोना