श्रेयस अय्यर की मुंबई फाल्कंस का सामना टी20 मुंबई फाइनल में मराठा रॉयल्स से

श्रेयस अय्यर की मुंबई फाल्कंस का सामना टी20 मुंबई फाइनल में मराठा रॉयल्स से

श्रेयस अय्यर की मुंबई फाल्कंस का सामना टी20 मुंबई फाइनल में मराठा रॉयल्स से
Modified Date: June 11, 2025 / 12:49 pm IST
Published Date: June 11, 2025 12:49 pm IST

मुंबई, 11 जून (भाषा) श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कंस का सामना टी20 मुंबई लीग के फाइनल में बृहस्पतिवार को मराठा रॉयल्स मुंबई साउथ सेंट्रल से होगा ।

अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने पांच में से चार मैच जीते हैं । सेमीफाइनल में इसने नमो बांद्रा ब्लास्टर्स को पांच विकेट से हराया ।

अय्यर सेमीफाइनल में एक ही रन बना सके लेकिन फाइनल में इस गलती को सुधारना चाहेंगे । कुछ रोज पहले ही आईपीएल फाइनल हारने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान अय्यर खिताब जीतने को बेताब होंगे ।

 ⁠

दूसरे सेमीफाइनल में मराठा रॉयल्स ने ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से हराया । कप्तान सिद्धेश लाड ने 52 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाये ।

रॉयल्स के रोहन राजे ने पांच विकेट चटकाये ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में