बीजिंग ओलंपिक 2022 के स्थलों पर स्की प्रतियोगितायें रद्द

बीजिंग ओलंपिक 2022 के स्थलों पर स्की प्रतियोगितायें रद्द

बीजिंग ओलंपिक 2022 के स्थलों पर स्की प्रतियोगितायें रद्द
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: December 4, 2020 12:46 pm IST

ओबरहोफेन (स्विट्जरलैंड), चार दिसंबर (एपी) अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने शुक्रवार को चीन में कई प्रतियोगितायें रद्द कर दी जो 2022 बीजिंग ओलंपिक के लिये स्थल परीक्षण के लिये आयोजित होनी थी जिसमें अगले साल की स्नोबोर्डिंग विश्व चैम्पियनशिप भी शामिल है।

अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रा पाबंदियों का हवाला दिया जिसमें चीन में सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिये 14 दिन का अनिवार्य पृथकवास शामिल है।

महासंघ ने कहा, ‘‘आगामी महीनों में यात्रा की परिस्थितियों के पेचीदा बने रहने की संभावना है। ’’

 ⁠

रद्द टूर्नामेंट में फ्रीस्टाइल स्कींग विश्व चैम्पियनशिप, स्कींग विश्व कप रेस, क्रास कंट्री स्कींग, स्की जम्पिंग और मिश्रित नोर्डिक शामिल हैं।

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में