सौरव घोषाल, जोशना चिनप्पा करेंगे एशियाई टीम चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की अगुआई

सौरव घोषाल, जोशना चिनप्पा करेंगे एशियाई टीम चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की अगुआई

  •  
  • Publish Date - November 26, 2021 / 04:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

चेन्नई, 26 नवंबर (भाषा) सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा 30 नवंबर से चार दिसंबर तक कुआलालम्पुर में होने वाली 20वीं एशियाई स्क्वॉश टीम चैम्पियनशिप में भारतीय पुरूष और महिला टीमों की अगुआई करेंगे।

भारतीय स्क्वॉश महासंघ की शुक्रवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुरूष टीम को शीर्ष वरीयता दी गयी है जिसमें घोषाल (दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी) के अलावा रमित टंडन, महेश मंगावंकर और वेलावन सेंथिलकुमार शामिल है।

यही टीम सात से 12 दिसंबर तक होने वाली विश्व पुरूष टीम चैम्पियनशिप में खेलेगी जो एशियाई चैम्पियनशिप के बाद आयोजित होगी।

तीसरी वरीयता प्राप्त महिला टीम में चिनप्पा (शीर्ष रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी) के अलावा सुनयना कुरूविला, उर्वशी जोशी और अपराजिता बालामुरूकन शामिल हैं।

एशियाई टीम चैम्पियनशिप 2020 में करायी जानी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस साल के लिये स्थगित कर दिया गया था।

पुरूष स्पर्धा में 12 टीमों को भारतीय टीम को शीर्ष वरीयता जबकि महिला टीम को आठ टीमों में तीसरी वरीयता दी गयी है।

भाषा नमिता मोना

मोना