दक्षिण अफ्रीका के लंच तक तीन विकेट पर 171 रन
दक्षिण अफ्रीका के लंच तक तीन विकेट पर 171 रन
केपटाउन, 14 जनवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को यहां लंच तक तीन विकेट पर 171 रन बनाये।
दक्षिण अफ्रीका अब लक्ष्य से केवल 41 रन दूर है। लंच के समय रॉसी वान डर डुसेन 22 और तेम्बा बावुमा 12 रन पर खेल रहे थे।
भारत को पहले सत्र में केवल कीगन पीटरसन (82) का विकेट मिला जिन्हें शार्दुल ठाकुर ने आउट किया।
तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है।
भाषा
पंत
पंत

Facebook



