दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया
दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया
शारजाह, 30 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में श्रीलंका को चार विकेट से शिकस्त दी।
श्रीलंका के 142 रन के स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक गेंद रहते छह विकेट पर 146 रन बनाकर जीत हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका के लिये अंत में डेविड मिलर ने नाबाद 23 और कागिसो रबाडा ने नाबाद 13 रन बनाकर जीत दिलायी। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 46 रन की पारी खेली।
वानिंदु हसारंगा डि सिल्वा ने 20 रन देकर हैट्रिक ली जबकि दुष्मंता चमीरा ने दो विकेट झटके।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



