एशियाई चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरियाई क्लबों का सामना

एशियाई चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरियाई क्लबों का सामना

  •  
  • Publish Date - September 17, 2021 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

कुआलालंपुर ,17 सितंबर (एपी) गत चैंपियन उल्सान हुंडई शुक्रवार को एशियाई चैंपियंस लीग (एसीएल) फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरियाई लीग की अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम जियोनबुक के खिलाफ मैदान में उतरने के लिए तैयार है।

उल्सान की टीम प्रतियोगिता में अपनी 16 मैचों की जीत के सिलसिला बढ़ाने की कोशिश करेगी। पिछले साल उल्सान ने फाइनल में ईरान के क्लब पर्सेपोलिस को 2-1 से हराकर अपना दूसरा एशियाई चैंपियंस लीग खिताब जीता था।

क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने वाली दक्षिण कोरिया की तीसरी टीम पोहांग स्टीलर्स का सामना जापान की नागोया ग्रामपुस से होगा।

पश्चिम क्षेत्र के अंतिम आठ मुकाबलों में पर्सेपोलिस का मुकाबला सऊदी अरब की टीम अल, जबकि यूएई की टीम अल वाहदा का अंतिम चार में पहुंचने के लिए सऊदी अरब की अल नासर से भिड़ेगी।

कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर अगले महीने होने वाले क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल दक्षिण कोरिया (पूर्वी क्षेत्र) और सऊदी अरब (पश्चिम) में खेले जाएंगे। इन मैचों को एक मुकाबले के प्रारूप में खेला जाएगा।

फाइनल मुकाबला 23 नवंबर को सऊदी अरब में होगा।

एपी आनन्द आनन्द पंत

पंत