स्पीथ, गर्सिया को संयुक्त बढ़त, मिकेलसन की खराब शुरुआत

स्पीथ, गर्सिया को संयुक्त बढ़त, मिकेलसन की खराब शुरुआत

स्पीथ, गर्सिया को संयुक्त बढ़त, मिकेलसन की खराब शुरुआत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: May 28, 2021 5:50 am IST

फोर्ट वर्थ (टेक्सास), 28 मई (एपी) पिछले सप्ताह पीजीए चैंपियनशिप जीतकर नया रिकार्ड बनाने वाले फिल मिकेलसन की चार्ल्स श्वाब चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट में शुरुआत खराब रही और वह आखिरी होल में 22 फुट से बर्डी जमाने के बावजूद संयुक्त 87वें स्थान पर हैं।

इसी ग्रुप में जोर्डन स्पीथ ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा हवा चलने के बावजूद सात अंडर 63 का कार्ड खेला। वह सर्जियो गर्सिया के साथ संयुक्त बढ़त पर है। इन दोनों ने पहले दौर में एक भी बोगी नहीं की।

पचास वर्षीय मिकेलसन केवल चार दिन पहले गोल्फ मेजर को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। उन्होंने स्थानीय दावेदार स्पीथ और मौजूदा चैंपियन डेनियल बर्गर (68) के साथ खेलते हुए तीन ओवर 73 का स्कोर बनाया।

 ⁠

मिकेलसन इस तरह से शीर्ष पर चल रहे दोनों गोल्फरों से 10 शॉट पीछे हैं।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में