खेल मंत्री रीजीजू ने लद्दाख में विभिन्न खेल सुविधाओं की आधारशिला रखी

खेल मंत्री रीजीजू ने लद्दाख में विभिन्न खेल सुविधाओं की आधारशिला रखी

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

लेह (लद्दाख), 14 सितंबर (भाषा) खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में विभिन्न खेल सुविधाओं की आधारशिला रखी जिसमें सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल का एस्ट्रोटर्फ भी शामिल है।

उप राज्यपाल आरके माथुर की मौजूदगी में आधारशिला रखी गई।

खेल मंत्रालय के बयान के अनुसार लेह के लेहात ओपन स्टेडियम में बनने वाले सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल के एस्ट्रोटर्फ के निर्माण पर लगभग 10 करोड़ 68 लाख रुपये का खर्चा आएगा। इसके जनवरी 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है।

एनडीएस इंडोर स्टेडियम में एक करोड़ 52 लाख रुपये के खर्चे से जिम्नेजियन हॉल के निर्माण की योजना बनाई गई है और इसका निर्माण मार्च 2021 में पूरा होगा।

इस मौके पर रीजीजू ने कहा कि सरकार देश में खेल संस्कृति तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

रीजीजू ने साथ ही सुझाव दिया कि लद्दाख प्रशासन स्थानीय खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार और नौकरी जैसे प्रोत्साहन शुरू करे जिससे कि वे खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हो।

उन्होंने साथ ही देश भर के आइस हॉकी संघों से एकजुट होकर खेल को मान्यता दिलाने के लिए कहा।

उप राज्यपाल माथुर ने खेल मंत्री से अपील की कि वह लद्दाख में खेल विकास की क्षमता का फायदा उठाएं।

उन्होंने सुझाव दिया कि सर्दियों में देश के अन्य हिस्सों से लोग शीतकालीन खेलों का अनुभव लेने के लिए लद्दाख आएं।

भाषा सुधीर पंत

पंत