टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। प्रवीण कुमार ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल कैरियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने इंटरनैशनल करियर में 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 मैच खेले।
प्रवीण कुमार ने कहा कि वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेलेंगे। वह सिर्फ अपनी कंपनी ओएनजीसी के लिए क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। प्रवीण ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया कि वह बॉलिंग कोच बनना पसंद करेंगे। अगर उन्हें अच्छा मौका मिला, तो बॉलिंग कोच के रुप में क्रिकेट से जुड़े रहना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें : टैक्स के विरोध में सिनेमाघर बंद, 31 दिसंबर तक नहीं होगी कोई भी फिल्म रिलीज
प्रवीण ने कहा, ‘मुझे किसी चीज का पछतावा नहीं है। मैंने दिल से खेला और दिल से बोलिंग की। यूपी में अब कई गेंदबाज हैं, मैं उनका करियर प्रभावित नहीं करना चाहता हूं। मैं यूपी के लिए खेलूंगा, तो किसी एक की जगह जाएगी। मैं स्वीकार करता हूं कि मेरा टाइम खत्म हो चुका है और इसलिए मैं चाहता हूं कि दूसरे युवाओं को मौका मिले’।
बता दें कि प्रवीण कुमार ने 6 टेस्ट में 27, 68 वनडे में 77 और 10 टी20 में 8 शिकार अपने नाम किए। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 30 मार्च 2012 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



