RCB Victory Parade Stampede. Image Source-Viral Video Grab
बेंगलुरुः RCB Victory Parade Stampede : IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शानदार जीत का जश्न बुधवार को एक दुखद हादसे में तब्दील हो गया। RCB की विक्ट्री परेड से पहले भगदड़ मच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। हालांकि कई रिपोर्ट्स में मौतों की संख्या 7 बताई जा रही है। वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
RCB Victory Parade Stampede : रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी की विक्ट्री परेड में शामिल लोग बड़ी संख्या में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और इसके बाद भगदड़ मच गई। विक्ट्री परेड का आगाज शाम 5 बजे होना था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। खिलाड़ी कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से मिलने विधानसभा पहुंचे हैं और इसके बाद खिलाड़ियों की टीम बस चिन्नास्वामी स्टेडियम तक जाएगी। यहां बड़ी बात ये है कि पूरे रास्ते पर हजारों की संख्या में लोग हैं, जिसके बाद उन्हें संभालना मुश्किल हो गया है।
#WATCH | Bengaluru: Fans climb over the M Chinnaswamy Stadium walls and fences; police appeal to people to leave and not indulge in such activities
A large number of #RoyalChallengersBengaluru fans have turned up to catch a glimpse of their champion team.
A special… pic.twitter.com/CBn37w9xxp
— ANI (@ANI) June 4, 2025
आरसीबी की जीत का जश्न मातम में बदलता नजर आ रहा है। सवाल ये है कि आखिर इस भगदड़ की वजह क्या है? आखिर किसने भीड़ पर लाठीचार्ज का आदेश दिया? कौन है इस बड़े हादसे का जिम्मेदार? ये फैंस अपनी टीम की जीत पर काफी खुश थे। बता दें आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात दी। आरसीबी ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता। इस जीत के बाद से ही कर्नाटक समेत कई शहरों में जीत का जश्न मनाया गया लेकिन अब इस टीम की विक्ट्री परेड के दौरान जो हादसा हुआ है उसने इस जीत को फीका कर दिया है।
🚨Scary visuals emerging from Bengaluru — a stampede during celebrations has reportedly left several injured and a few dead. The situation appears critical. pic.twitter.com/awNTLEzrqo
— BALA (@erbmjha) June 4, 2025