RCB Victory Parade Stampede : RCB की विक्ट्री परेड से पहले बड़ा हादसा, 7 लोगों की मौत खबर, जानिए आखिर क्या है भगदड़ की वजह?

RCB की विक्ट्री परेड से पहले बड़ा हादसा, 7 लोगों की मौत खबर, Stampede at Chinnaswamy Stadium before RCB's victory parade, 7 people died in news

RCB Victory Parade Stampede : RCB की विक्ट्री परेड से पहले बड़ा हादसा, 7 लोगों की मौत खबर, जानिए आखिर क्या है भगदड़ की वजह?

RCB Victory Parade Stampede. Image Source-Viral Video Grab

Modified Date: June 4, 2025 / 06:02 pm IST
Published Date: June 4, 2025 5:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस विफल, लाठीचार्ज के बाद मची भगदड़।
  • RCB की विक्ट्री परेड रद्द, कई फैंस घायल, अस्पताल में भर्ती।

बेंगलुरुः RCB Victory Parade Stampede : IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शानदार जीत का जश्न बुधवार को एक दुखद हादसे में तब्दील हो गया। RCB की विक्ट्री परेड से पहले भगदड़ मच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। हालांकि कई रिपोर्ट्स में मौतों की संख्या 7 बताई जा रही है। वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More : Sai Cabinet ke Faisle: स्थानीय लोगों को रोजगार देने सरकार ने उठाया बड़ा कदम, ‘छत्तीसगढ़ होमस्टे नीति 2025-30’ को दी मंजूरी, देखें सभी फैसले 

RCB Victory Parade Stampede : रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी की विक्ट्री परेड में शामिल लोग बड़ी संख्या में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और इसके बाद भगदड़ मच गई। विक्ट्री परेड का आगाज शाम 5 बजे होना था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। खिलाड़ी कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से मिलने विधानसभा पहुंचे हैं और इसके बाद खिलाड़ियों की टीम बस चिन्नास्वामी स्टेडियम तक जाएगी। यहां बड़ी बात ये है कि पूरे रास्ते पर हजारों की संख्या में लोग हैं, जिसके बाद उन्हें संभालना मुश्किल हो गया है।

 ⁠


Read More : Sai Cabinet ke Faisle: उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को ‘‘छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान‘‘ से किया जाएगा सम्मानित, साय सरकार का बड़ा फैसला 

आरसीबी का जश्न मातम में बदला

आरसीबी की जीत का जश्न मातम में बदलता नजर आ रहा है। सवाल ये है कि आखिर इस भगदड़ की वजह क्या है? आखिर किसने भीड़ पर लाठीचार्ज का आदेश दिया? कौन है इस बड़े हादसे का जिम्मेदार? ये फैंस अपनी टीम की जीत पर काफी खुश थे। बता दें आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात दी। आरसीबी ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता। इस जीत के बाद से ही कर्नाटक समेत कई शहरों में जीत का जश्न मनाया गया लेकिन अब इस टीम की विक्ट्री परेड के दौरान जो हादसा हुआ है उसने इस जीत को फीका कर दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।