स्टार्क का लय में लौटना बस ‘समय की बात’: भरत अरुण |

स्टार्क का लय में लौटना बस ‘समय की बात’: भरत अरुण

स्टार्क का लय में लौटना बस ‘समय की बात’: भरत अरुण

स्टार्क का लय में लौटना बस ‘समय की बात’: भरत अरुण
Modified Date: April 2, 2024 / 08:53 pm IST
Published Date: April 2, 2024 8:53 pm IST

विशाखापत्तनम, दो अप्रैल (भाषा) मिशेल स्टार्क आईपीएल में अब तक अपनी बड़ी कीमत के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का समर्थन करते हुए कहा कि यह सिर्फ ‘समय की बात’ और वह जल्द ही लय हासिल कर लेंगे।

आईपीएल के पहले दो मैचों में स्टार्क के आठ ओवर में बिना किसी सफलता के 100 रन लुटाये हैं।

अरुण ने यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘‘वह संभवत: दुनिया के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं। वह ऐसे गेंदबाज भी हैं जो परिस्थितियों को समझते हैं और उसके अनुसार खुद को अच्छी तरह से ढाल लेते हैं। मुझे लगता है कि आप आगामी मैचों में उनका अलग रूप देखेंगे।’’

स्टार्क ने आईपीएल में नौ साल बाद वापसी की है। केकेआर ने नीलामी में उनके लिए 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि खर्च की।

अरुण से जब पूछा गया कि उनकी स्टार्क से क्या बात हुई है तो उन्होंने चुटिले अंदाज में कहा कि यह उनकी बड़ी रकम के बारे में नहीं था।

भाषा आनन्द

आनन्द

लेखक के बारे में