Rajasthan News: महिला से पुलिस की बदसलूकी का वीडियो वायरल, बिना महिला स्टाफ के जबरन उठाया, थाने के बाहर ग्रामीणों का हंगामा
Rajasthan News: महिला से पुलिस की बदसलूकी का वीडियो वायरल, बिना महिला स्टाफ के जबरन उठाया, थाने के बाहर ग्रामीणों का हंगामा
Rajasthan News/Image Source: IBC24
- खेत में काम कर रही महिलाओं से दुर्व्यवहार,
- पुलिस की बदसलूकी का वीडियो वायरल,
- बिना महिला स्टाफ के उठाया ,
खैरथल-तिजारा: Rajasthan News: खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी में खेत में काम कर रही महिला के साथ 4 पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की और जबरन बाइक पर बैठा लिया। इस दौरान महिला बेहोश होकर गिर गई।पड़ोस के खेत में काम कर रहे युवक और उसके नाबालिग बेटे ने महिला के खेत से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे।
Read More : किरायेदार ने मकान मालकिन और बेटी का अश्लील वीडियो किया वायरल, ऐसे हुआ खुलासा की जानकर पुलिस भी रह गई दंग
Rajasthan News: युवक ने पुलिसकर्मियों का विरोध किया तो उसे धमकाया। इस पर युवक ने पुलिस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया। उसने पूछा कि बिना महिला पुलिसकर्मी के महिला को कैसे पकड़ा तो उसको बाइक से उतार दिया। इसके बाद पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया। घटना का वीडियो सामने आया तो थाने के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।पिता ने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उनको धमकाया।
Rajasthan News: पिता ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया और उसे सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया। इस पर पुलिस ने पिता और भाई को हिरासत में ले लिया।वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने थाने के बाहर दिया धरना घटना का वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और हेड कॉन्स्टेबल रमजान खान, हेड कॉन्स्टेबल लालचंद, कॉन्स्टेबल महबूब खान और कॉन्स्टेबल सिकंदर पर महिला से बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने और हिरासत में लिए गए पिता-पुत्र को रिहा करने की मांग की।

Facebook



