स्मिथ और हेड की 285 रन की साझेदारी से फर्क पड़ा : फिंच |

स्मिथ और हेड की 285 रन की साझेदारी से फर्क पड़ा : फिंच

स्मिथ और हेड की 285 रन की साझेदारी से फर्क पड़ा : फिंच

:   Modified Date:  June 12, 2023 / 01:13 PM IST, Published Date : June 12, 2023/1:13 pm IST

मेलबर्न, 12 जून ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच पहली पारी में 285 रन की साझेदारी निर्णायक साबित हुई ।

आस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर पहली बार डब्ल्यूटीसी खिताब जीता ।

फिंच ने ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘‘ विश्व टेस्ट चैम्पियन बनना बड़ी उपलब्धि है । मुझे लगता है कि ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की साझेदारी निर्णायक साबित हुई । स्टीव स्मिथ ऐसा ही खेलता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड में खेलते समय वह जब चाहता है शतक बना लेता है । यह शानदार प्रदर्शन है और मैं टीम के लिये बहुत खुश हूं ।’’

हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेस्ट आफ थ्री फाइनल की मांग की थी लेकिन फिंच ने कहा ,‘‘मुझे मौजूदा प्रारूप से कोई दिक्कत नहीं है । अगर तीन टेस्ट भी खेले जायें तो वह समय की बर्बादी होगी । हम जीत या हार के लिये खेलते हैं और मुझे इस प्रारूप से कोई मसला नहीं है ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers