सुब्रतो कप: मणिपुर, त्रिपुरा के स्कूल जीते

सुब्रतो कप: मणिपुर, त्रिपुरा के स्कूल जीते

सुब्रतो कप: मणिपुर, त्रिपुरा के स्कूल जीते
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: September 7, 2022 9:39 pm IST

गंगटोक, सात सितंबर (भाषा) मणिपुर के हेईरोक सेकेंडरी स्कूल (एचएसएस) और त्रिपुरा के सुधानवा देबारमा मेमोरियल हाई स्कूल (एसडीएमएचएस) ने बुधवार को यहां सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन 7-0 के समान अंतर से जीत दर्ज की।

एचएसएस की टीम ने छत्तीसगढ़ के रामाकृष्णा मिशन विवेकानंद विद्यापीठ को हराया। विजेता टीम की ओर से एल बिक्रमजीत (15वें, 46वें और 49वें मिनट) ने हैट्रिक बनाई जबकि एल बोयोमायो (सातवें और 13वें मिनट) ने दो गोल दागे। दो अन्य गोल के डिंगकल (29वें मिनट) और एल लिकसन (39वें मिनट) ने किए।

मौजूदा अंडर-14 अंतर स्कूल टूर्नामेंट में बिक्रमजीत की यह दूसरी हैट्रिक है।

 ⁠

एसडीएमएचएस ने अंबेडकर स्टेडियम में एयरफोर्स स्कूल को हराया। टीम की ओर से जेतली कालाई (15वें, 19वें और 39वें मिनट) ने हैट्रिक बनाई। अन्य गोल बिजॉय, रोहित, आशुतोष और फिलमैन ने किए।

मिजोरम के गवर्नमेंट चावंगफियांगा मिडल स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 5-0 से हराया।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में