सुपर-सब पंडिता और एंगुलो ने दिलायी गोवा को रोमांचक जीत

सुपर-सब पंडिता और एंगुलो ने दिलायी गोवा को रोमांचक जीत

सुपर-सब पंडिता और एंगुलो ने दिलायी गोवा को रोमांचक जीत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: December 30, 2020 4:54 pm IST

वास्को, 30 दिसंबर (भाषा) सुपर-सब इशान पंडिता और करिश्माई विंगर इगोर एंगुलो के अंतिम 10 मिनट में किए गए गोल की मदद से एफसी गोवा ने शानदार वापसी करके बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इस साल के अंतिम मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 2-1 से हराया।

हैदराबाद की 86वें मिनट तक जीत पक्की लग रही थी। इसी मिनट में ब्रेंडन फर्नांडिस की जगह लेने मैदान पर आए पंडिता ने एक मिनट बाद ही शानदार गोल करते हुए गोवा को 1-1 की बराबरी दिला दी।

इसके बाद इस सत्र में गोवा के लिए संकटमोचक बनकर उभरे एंगुलो ने इंजुरी टाइम में गोल करते हुए उसे 2-1 से जीत दिला दी।

 ⁠

गोवा की यह चौथी जीत है जिससे वह अंक तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी ओर, इस सीजन में लगातार तीसरी हार झेलने वाली हैदराबाद की टीम नौ अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

पंत


लेखक के बारे में