भारत-इंग्लैंड टी20 श्रृंखला को प्रोमोट करने के लिए स्वयं ने डीसीसीआई से साझेदारी की
भारत-इंग्लैंड टी20 श्रृंखला को प्रोमोट करने के लिए स्वयं ने डीसीसीआई से साझेदारी की
नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) ‘स्वयं’ संगठन ने भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) के साथ आगामी भारत और इंग्लैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2026 के लिए ‘एक्सेसिबिलिटी’ भागीदार और सह-प्रायोजक के रूप में साझेदारी की है।
इस सहयोग की औपचारिक घोषणा यहां जिंदल सेंटर में की गई जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट से जुड़े प्रमुख हितधारक मौजूद रहे जिसमें डीसीसीआई के अध्यक्ष और दोनों टीम के कप्तान और कोच शामिल थे।
पांच मैचों की यह टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 29 जनवरी से छह फरवरी तक खेली जाएगी जिसके मुकाबले ग्रेटर नोएडा और जयपुर में आयोजित होंगे।
भारत और इंग्लैंड ‘मिश्रित दिव्यांगता’ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में शारीरिक दिव्यांग, श्रवण बाधित और बौद्धिक दिव्यांगता वाले खिलाड़ी एक ही अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करते हैं। यह मिश्रित दिव्यांगता क्रिकेट को एक प्रतिस्पर्धी और एकजुट करने वाले खेल मंच के रूप में वैश्विक मान्यता मिलने का संकेत है।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द


Facebook


