1 Minute 42 Second Viral Video: चलती ट्रेन के टॉयलेट में ऐसा काम कर रहे थे कपल, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 1 मिनट 42 सेकंड का वीडियो
1 Minute 42 Second Viral Video: चलती ट्रेन के टॉयलेट में ऐसा काम कर रहे थे कपल, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 1 मिनट 42 सेकंड का वीडियो
1 Minute 42 Second Viral Video | Photo Credit: Screengrab
- 1 मिनट 42 सेकंड का वायरल वीडियो
- ट्रेन के शौचालय में डेढ़ घंटे तक टॉयलेट बंद रहे कपल
- TC को दी गई शिकायत
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहता है। कई बार कुछ ऐसा वीडियो सामने आ जाता है जिसे देखने के बाद भी यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में कुछ दिन पहले 19 मिनट का वीडियो वायरल (19 Minutes Viral Video) हुआ था। जिसके बाद अब ‘1 मिनट 42 सेकंड’ (1 Minute 42 Second Viral Video) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Train Viral Video शौचालय में 90 मिनट से अधिक तक बंद रहे युवक और युवती
दरअसल, यह मामला एक चलती ट्रेन का है। जहां एक युवक और युवती कथित तौर पर ट्रेन के शौचालय में 90 मिनट से अधिक तक बंद रहे। वीडियो सामने आने के बाद अब लोग तरह तरह के सवाल कर रहे हैं। नेटिजन्स इसे ‘ट्रेन बना ओयो’ जैसे कमेंट्स के साथ शेयर कर रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में कोच के नाराज यात्री टॉयलेट के दरवाजे के बाहर जमा दिखाई देते हैं। यात्रियों का आरोप है कि कपल पिछले डेढ़ घंटे से अंदर था, जिससे अन्य यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी। बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो यात्रियों ने टिकट कलेक्टर (TC) को इसकी सूचना दी।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़े:-
- Anupama written update 27th January 2026: चॉल में आग के साथ, रजनी की साजिश हुई जलकर राख! क्या अनुपमा की कोशिश तोड़ पाएगी, रजनी का अहंकार?
- Indore Chakubaji News: लिव-इन पार्टनर की मां और भाई को मारा चाकू, फिर युवक ने काट लिया अपना ये अंग, नजारा देख पुलिस भी हो गई हैरान
- Tina Dabi Flag Hoisting Viral Video: गलत तरीके से सलामी देने वाली IAS टीना डॉबी ने दिया जवाब.. बताई, क्यों हुई ‘बड़ी चूक’.. सोशल मीडिया पर बन रहें है मीम्स


Facebook


