स्वियातेक और रायबकिना इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में
स्वियातेक और रायबकिना इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में
इंडियन वेल्स (कैलिफोर्निया), 17 मार्च (एपी) शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी इगा स्वियातेक और 10वीं वरीयता प्राप्त इलेना रायबकिना ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
स्वियातेक ने क्वार्टर फाइनल में सोराना क्रिस्टिया को 6-2, 6-3 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला रायबकिना से होगा जिन्होंने एक अन्य मैच में करोलिना मुचोवा को तीन सेट तक चले मैच में 7-6 (4), 2-6, 6-4 से हराया।
यह जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मैच की पुनरावृति होगी जब रायबकिना ने क्वार्टर फाइनल में 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की थी।
रायबकिना इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली कजाखस्तान की पहली महिला खिलाड़ी है।
एपी
पंत

Facebook



