टी20 विश्व कप कहीं और हो , भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी टीमें : हसी | T20 World Cup to be held elsewhere, teams to be nervous about going to India: Hussey

टी20 विश्व कप कहीं और हो , भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी टीमें : हसी

टी20 विश्व कप कहीं और हो , भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी टीमें : हसी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : May 20, 2021/5:18 am IST

सिडनी, 20 मई (भाषा ) आईपीएल बायो बबल में कोरोना पॉजिटिव पाये गए आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप यूएई में कराने की हिमायत करते हुए कहा कि टीमें कोरोना संकट से जूझ रहे भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी ।

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच रहे हसी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे । कोरोना के कई मामले आने के बाद आईपीएल का यह सत्र स्थगित कर दिया गया ।

हसी ने सिडनी लौटने के बाद ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा ,‘‘ भारत में टूर्नामेंट खेल पाना काफी मुश्किल होगा । ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम आईपीएल की आठ टीमों की बात कर रहे हैं और टी20 विश्व कप में भी शायद इतनी ही टीमें होंगी । मेजबान शहर अधिक होंगे । जैसा कि मैने पहले ही कहा कि अलग अलग शहरों में खेलने से जोखिम बढ जायेगा ।’’

हसी ने कहा ,‘‘उन्हें काफी बड़ी आपात योजना बनानी होगी । शायद यूएई या कहीं और टूर्नामेंट कराया जा सकता है ।दुनिया भर के कई क्रिकेट बोर्ड भारत में फिर टूर्नामेंट खेलने के लिये टीमें भेजने को लेकर नर्वस होंगे ।’’

यूएई विकल्प के तौर पर उभरा है और आईसीसी एक जून को इस पर फैसला लेगा ।

भारत में अपने अनुभव को लेकर हसी ने कहा कि उनमें लक्षण थे लेकिन उन्हें कभी जिंदगी को लेकर डर नहीं लगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘उस समय मुझे बहुत अच्छा नहीं लगा लेकिन ऐसा नहीं लगा कि जिंदगी को कोई खतरा है। मेरे शुरूआती टेस्ट में उतना गंभीर पॉजिटिव नहीं था और हम उम्मीद कर रहे थे कि अगला टेस्ट नेगेटिव आयेगा और मैं ठीक हो जाऊंगा लेकिन मैं फिर पॉजिटिव आ गया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे कुछ लक्षण अनुभव होने लगे थे और मुझे यकीन हो गया था कि मुझे कोरोना है ।इसके अलावा मैं गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी के साथ ही बैठता था । उसे होने के बाद पूरी संभावना थी कि मुझे होना ही था ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers