टाटा ओपन महाराष्ट्र : भांबरी और रामनाथन की क्वालीफायर में जीत से शुरूआत

टाटा ओपन महाराष्ट्र : भांबरी और रामनाथन की क्वालीफायर में जीत से शुरूआत

टाटा ओपन महाराष्ट्र : भांबरी और रामनाथन की क्वालीफायर में जीत से शुरूआत
Modified Date: December 31, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: December 31, 2022 8:48 pm IST

पुणे, 31 दिसंबर (भाषा) भारत के युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन ने शनिवार को यहां टाटा ओपन महाराष्ट्र के एकल क्वालीफायर के शुरूआती दौर में अलग अलग अंदाज में जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरूआत की।

भांबरी ने डिएगो हिडाल्गो पर एकतरफा मैच में 6-2, 6-2 से जीत हासिल की जबकि वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाले चेन्नई के रामनाथन ने ओटो विर्तानेन के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-6, 7-5, 6-2 से जीत दर्ज की।

वहीं तीन अन्य भारतीयों प्रजनेश गुणेश्वरन, सिद्धार्थ रावत और आदित्य बालसेकर को अपने मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

 ⁠

गुणेश्वरन को मैक्सीमिलियन मार्टर्रर से 6-7, 6-3, 5-7 से हार मिली जबकि रावत को जडेनेक कोलार ने 6-1, 6-7, 6-1 से पराजित किया।

फ्लावियो कोबोली ने बालसेकर को 6-3, 6-0 से शिकस्त दी।

पहले दौर के अन्य मैचों में पिछले साल सेमीफाइनल में पहुंचे एलियास यमेर ने अपने प्रतिद्वंद्वी मिलजान जेकिच के रिटायर होने से अगले दौर में प्रवेश किया। माटिया बेलुची ने व्लादिसलाव ओरलोव को 6-4, 6-4 से और निकोला मिलोजेविच ने निकोलस डेविड लोनेल को 6-3, 6-2 से पराजित किया।

क्वालीफायर के दूसरे और अंतिम दौर के मैच रविवार को खेले जायेंगे।

मुख्य ड्रा के मैच दो से सात जनवरी तक खेले जायेंगे।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में