IND vs AUS Match Highlights: रोहित और अर्शदीप के आगे पस्त नजर आई ऑस्ट्रेलिया, 24 रन से मात देकर टीम इंडिया ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट
रोहित और अर्शदीप के आगे पस्त नजर आई ऑस्ट्रेलिया, Team India beat Australia by 24 runs and booked their berth in the semi-finals
IND vs AUS Match Highlights
नई दिल्लीः IND vs AUS Match Highlights टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। भारतीय टीम ने सुपर-8 राउंड में सोमवार (24 जून) को अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जिसमें 24 रनों से धांसू जीत दर्ज की। इस हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के सामने अब बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। रोहित शर्मा (92) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में 206 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट पर 181 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन ट्रेविस हेड ने बनाए। उन्होंने 43 गेंदों में 76 रन जुटाए, जिसमें 9 चौके और चार सिक्स शामिल हैं। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक शिकार किया।
IND vs AUS Match Highlights इससे पहले, भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 205 का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों के दम पर 92 रन बनाए। टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विराट कोहली दूसरे ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वह हेजलवुड का शिकार बने। इसके बाद, रोहित ने तूफानी तेवर दिखाए। उन्होंने स्टार्क द्वारा डाले गए तीसरे ओवर में चार छक्के और एक चौका मारा। उन्होंने महज 19 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट की। उन्होंने ऋषभ पंत (15) के संग दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। पंत को मार्कस स्टोइनिस ने आठवें ओवर में आउट किया। लग रहा था कि रोहित आसानी से शतक बना लेंगे लेकिन स्टार्क ने 12वें ओवर में भारतीय कप्तान को बोल्ड कर दिया।
रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े। सूर्या ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने 16 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। उन्हें स्टार्क ने 15वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। सूर्या ने शिवम दुबे के संग चौथे विकेट के लिए 32 रन की पार्टनरशिप की। शिवम और हार्दिक के बीच पांचवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी हुई। शिवम 22 गेंदों में 28 रन बनाने के बाद 19वें ओवर में स्टोइनिस का शिकार बने। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। हार्दिक 17 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें एक चौका और दो सिक्स सामिल हैं। जडेजा ने नाबाद 9 रन बनाए।

Facebook



