Misbehavior with Abhishek Sharma : टीम इंडिया के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी, फ्लाइट भी हुई मिस, जानें क्या हुआ ऐसा

Misbehavior with Abhishek Sharma : भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया है।

Misbehavior with Abhishek Sharma : टीम इंडिया के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी, फ्लाइट भी हुई मिस, जानें क्या हुआ ऐसा

Misbehavior with Abhishek Sharma | Source : abhisheksharma instagram

Modified Date: January 13, 2025 / 02:56 pm IST
Published Date: January 13, 2025 2:56 pm IST

नई दिल्ली। Misbehavior with Abhishek Sharma : भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया है। जहां अभिषेक शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी। अभिषेक ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एक स्टाफ सदस्य के दुर्व्यवहार के चलते उनकी फ्लाइट भी मिस हो गई। अभिषेक छुट्टियां मनाने जा रहे थे। बता दें, 22 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा का चयन भारतीय टीम में हुआ है।

read more : Today News and Live Updates 13 January 2025 : पीएम मोदी ने किया जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन, जनसभा को संबोधित कर विकसित राष्ट्र को लेकर कही ये बात 

अभिषेक ने लिखी ये बात

टीम इंडिया क्रिकेटर अभिषेक ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा अनुभव सबसे खराब रहा। स्टाफ, खासकर काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य था। मैं सही काउंटर पर समय पर पहुंचा, लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया। बाद में मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गया है, जिसके चलते मेरी फ्लाइट छूट गई। मेरे पास केवल एक दिन की छुट्टी थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई. यह और भी बदतर हो चुका है, वे कोई उपयोगी मदद कर पा रहे। यह अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव है और सबसे खराब स्टाफ मैनेजमेंट भी, जो मैंने देखा है।’

 ⁠

बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में अभिषेक पंजाब की अगुवाई कर रहे थे। उन्होंने हाल ही में 11 जनवरी को वडोदरा में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेला, यहां उनकी टीम को हार मिली और पंजाब टूर्नामेंट से बाहर हुआ। इस टूर्नामेंट के दौरान अभिषेक अच्छी फॉर्म में थे। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने आठ मैचों में एक शतक और तीन अर्द्धशतक सहित 467 रन बनाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years