हार के बाद आनलाइन घृणा का शिकार हुई टेनिस खिलाड़ी स्वितोलिना
हार के बाद आनलाइन घृणा का शिकार हुई टेनिस खिलाड़ी स्वितोलिना
मांट्रियल, छह अगस्त (एपी) यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना ने बताया है कि कनाडा में एक मैच हारने के बाद कैसे कुंठित सटोरियो ने आनलाइन उनके खिलाफ नफरत उगली, उनके मरने की कामना की और रूस द्वारा यूक्रेन में लोगों की हत्या का जश्न मनाया ।
नेशनल बैंक ओपन के क्वार्टर फाइनल में नाओमी ओसाका से मिली हार के बाद स्वितोलिना को इस घृणा का सामना करना पड़ा । उन्होंने इंस्टाग्राम पर इन मैसेज के स्क्रीनशॉट्स साझा किये हैं ।
उनके लिये अपशब्द कहे गए और उनके पति गाएल मोंफिल्स को भी निशाना बनाया गया जो फ्रांस के अश्वेत टेनिस खिलाड़ी हैं । एक सटोरिये ने कहा कि काश रूस सभी यूक्रेनवासियों की हत्या कर दे ।
स्वितोलिना ने इसके जवाब में लिखा है ,‘‘ सभी सट्टेबाजों को मैं इतना ही कहूंगी कि एक खिलाड़ी होने से पहले मैं एक मां की । एक महिला से, एक मां से इस तरह की बात करना शर्मनाक है । अगर तुम्हारी मां तुम्हारे मैसेज पढेगी तो शर्मिंदा होगी ।’’
इससे पहले ब्रिटेन की कैटी बूल्टर ने कहा था कि फ्रेंच ओपन के दौरान उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गई थीं ।
एपी मोना नमिता
नमिता

Facebook



