टेस्ट क्रिकेट को जज्बे के साथ समर्थन देने के लिए धन्यवाद: वार्न ने कोहली से कहा

टेस्ट क्रिकेट को जज्बे के साथ समर्थन देने के लिए धन्यवाद: वार्न ने कोहली से कहा

  •  
  • Publish Date - January 16, 2022 / 05:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

मेलबर्न, 16 जनवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट का ‘पूरे जज्बे से समर्थन’ करने के लिए धन्यवाद किया।

कोहली ने सात साल तक भारतीय टीम का नेतृत्व करने के बाद शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है। कोहली के नेतृत्व में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते, जिससे वह विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान में से एक बने।

वार्न ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ आपकी कप्तानी में आपकी टीम ने जो हासिल किया है उसके लिए आपको बधाई। इतने जज्बे के साथ टेस्ट क्रिकेट का समर्थन करने और इसे खेल का शीर्ष प्रारूप सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद।’’

वार्न पहले भी टेस्ट क्रिकेट का समर्थन करने के लिए कोहली का शुक्रिया कर चुके है।

पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच को 157 रन से जीतकर भारत ने जब पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त ली थी तब भी वार्न ने कोहली को विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा सितारा करार दिया था।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता