देवांक की बदौलत पटना पाइरेट्स ने पहली जीत दर्ज की

देवांक की बदौलत पटना पाइरेट्स ने पहली जीत दर्ज की

देवांक की बदौलत पटना पाइरेट्स ने पहली जीत दर्ज की
Modified Date: October 25, 2024 / 09:40 pm IST
Published Date: October 25, 2024 9:40 pm IST

हैदराबाद, 25 अक्टूबर (भाषा) पटना पाइरेट्स ने शुक्रवार को यहां देवांक (25 अंक) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाईवाज को 42 – 40 से शिकस्त दी।

तमिल थलाईवाज ने नरेंद्र कंडोला, सचिन और नितेश कुमार की बदौलत पहले हाफ के बीच में नौ अंक की बढ़त बनाई हुई थी।

पर पहले हाफ के अंतिम मिनट में देवांक ने सुपर रेड कर सुपर 10 अंक जुटाये।

 ⁠

कंडोला भी पहले हाफ से पहले सुपर 10 करने में सफल रहे जिससे तमिल थलाईवाज ने ब्रेक तक 23-18 से बढ़त बना ली।

पर देवांक ने दूसरे हाफ में शानदार जज्बा दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में