केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच का स्कोर इस प्रकार
केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच का स्कोर इस प्रकार
चेन्नई, 11 अप्रैल (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच रविवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
केकेआर पारी
नीतिश राणा का शंकर बो नबी 80
शुभमन गिल बो राशिद खान 15
राहुल त्रिपाठी का साहा बो नटराजन 53
आंद्रे रसेल का पांडे बो राशिद 05
इयोन मोर्गन का समद बो नबी 02
दिनेश कार्तिक नाबाद 22
शाकिब अल हसन का समद बो भुवनेश्वर 03
अतिरिक्त: 07
कुल: 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन
विकेट पतन: 1-53, 2-146, 3-157, 4-160, 5-160, 6-187
गेंदबाजी:
भुवनेश्वर 4-0-45-1
संदीप शर्मा 3-0-35-0
नटराजन 4-0-37-1
नबी 4-0-32-2
राशिद 4-0-24-2
शंकर 1-0-14-0
जारी भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



