जितना कम लक्ष्य मिलेगा उतना बेहतर रहेगा: पोप

जितना कम लक्ष्य मिलेगा उतना बेहतर रहेगा: पोप

जितना कम लक्ष्य मिलेगा उतना बेहतर रहेगा: पोप
Modified Date: June 22, 2025 / 11:31 pm IST
Published Date: June 22, 2025 11:31 pm IST

जितना कम लक्ष्य मिलेगा उतना बेहतर रहेगा: पोप

लीड्स, 22 जून (भाषा) इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भारत के कुल 96 रन की बढ़त हासिल करने के बाद कहा कि वह किसी निश्चित लक्ष्य के बारे में नहीं सोच रहे लेकिन विरोधी टीम जितना कम लक्ष्य देगी उतना बेहतर रहेगा।

इंग्लैंड को पहली पारी में 465 रन पर समेटकर छह रन की मामूली बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं।

 ⁠

पोप ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘लोकेश राहुल हमारे लिए महत्वपूर्ण विकेट होंगे। लक्ष्य को लेकर कोई निश्चित संख्या नहीं है लेकिन लक्ष्य जितना कम रहेगा उतना अच्छा होगा। आउटफील्ड अच्छी है और अगर अंदर खड़े क्षेत्ररक्षण को पछाड़ दिया तो गेंद चार रन के लिए जाती है।’’

पोप ने इंग्लैंड की पहली पारी में सर्वाधिक 106 रन बनाए लेकिन उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए काफी आसान नहीं थी।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम ने एक दिन और थोड़ी देर धूप में बल्लेबाजी की, फिर बादल छा गए इसलिए मुझे पता था कि (मेरे शतक के लिए ) यह मुश्किल होगा। अच्छी गेंदों का सम्मान करें और खराब गेंदों रन रन बनाएं। मैं इन परिस्थतियों और पिच को जानता हूं, सही उछाल, तेज आउटफील्ड, थोड़ा स्विंग हो सकता है। जितना हो सके उतना देर से खेला, स्क्वायर खेला और स्विंग के साथ रन बनाए।’’

पोप ने कहा, ‘‘पिछली श्रृंखला (भारत में) मैं अंतिम चार मैच में मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मैं आखिरी पारी के आगे से फिर शुरुआत करूंगा। चाहे वह शून्य हो या शतक।’’

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में