थीगाला बरमूडा में संयुक्त 39वें स्थान पर पहुंचे

थीगाला बरमूडा में संयुक्त 39वें स्थान पर पहुंचे

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 01:20 PM IST

साउथम्पटन (बरमूडा), 16 नवंबर (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर साहिथ थीगाला बटरफील्ड बरमूडा चैम्पियनशिप के तीसरे दौर के बाद संयुक्त 39वें स्थान पर आ गए हैं।

पहले दो दौर में 76 और 65 का कार्ड खेलने वाले थिगाला ने तीसरे दौर में तेज़ हवाओं के बीच 71 का स्कोर बनाया। अब उनका कुल स्कोर दो अंडर हो गया है। दूसरे दौर के बाद वह संयुक्त रूप से 46वें स्थान पर थे।

इस बीच एडम शेंक ने बोगी रहित राउंड खेला और चार अंडर 67 का स्कोर बनाया, जिससे वह ब्रैडेन थॉर्नबेरी के साथ संयुक्त बढ़त पर आ गए।

भाषा

पंत

पंत