पीएसएल में तीन और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

पीएसएल में तीन और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

पीएसएल में तीन और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: March 4, 2021 7:53 am IST

कराची, चार मार्च ( भाषा ) पाकिस्तान सुपर लीग में भाग ले रहे तीन और क्रिकेटर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं । देश के क्रिकेट बोर्ड ने गुरूवार को इसकी पुष्टि की ।

पीसीबी ने एक बयान में कहा कि दो टीमों के तीन और खिलाड़ी पॉजिटिव पाये गए हैं और वे दस दिन तक पृथकवास में रहेंगे । इससे अब कुछ छह व्यक्ति संक्रमित पाये गए हैं ।

बोर्ड ने कहा ,‘‘ ये तीन खिलाड़ी बुधवार को हुए पीएसएल के दो मैचों का हिस्सा नहीं थे । इन्हें लक्षण पाये जाने के बाद जांच के लिये भेजा गया था ।’’

 ⁠

बोर्डने कहा ,‘‘ पीएसएल छह की आयोजन समिति टीम मालिकों और प्रबंधन के साथ आनलाइन बैठक करेगी जिसके बाद आगे की सूचना दी जायेगी ।’’

इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बेंटोन ने दावा किया था कि पीएसएल में कोरोना पॉजिटिव पाये गए दो विदेशी खिलाड़ियों में से एक वह हैं ।

पीसीबी के मीडिया निदेशक सामी उल हसन बर्नी ने मंगलवार को कहा था कि दो विदेशी खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ संक्रमित पाया गया है ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में