भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए

भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए

भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए
Modified Date: February 8, 2025 / 01:27 pm IST
Published Date: February 8, 2025 1:27 pm IST

भुवनेश्वर, आठ फरवरी (भाषा) इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में रविवार को होने वाले दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों ने शनिवार को पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया और भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया।

इन तीनों खिलाड़ियों वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह-सुबह जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए। पुलिस ने कहा कि खिलाड़ियों ने सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में दर्शन किये।

वाशिंगटन सुंदर ने बाद में कहा, ‘‘दर्शन करके बहुत अच्छा लग रहा है।’’

 ⁠

पुलिस ने भुवनेश्वर और कटक के बीच खिलाड़ियों की आवाजाही के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में