Ind vs nz raipur tickets price: रायपुर में होने वाले इंडिया-न्यूजीलैंड मैच का टिकट मात्र 800 रुपए में.. आज रात यहां से कर सकेंगे बुकिंग
Raipur IND-NZ t20 Match Ticket Price: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि भारत और न्यूज़ीलैंड के इस बहुप्रतीक्षित टी20 मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री आज रात से शुरू हो जाएगी। मैच को लेकर रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
Raipur IND-NZ t20 Match Ticket Price || Image- ESPN Cricket File
- छात्रों के लिए 800 रुपये टिकट
- टिकट बिक्री आज रात से शुरू
- प्रीमियम टिकट 12,500 रुपये तक
रायपुर। राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने टिकटों की जानकारी साझा की है। (Raipur IND-NZ t20 Match Ticket Price) इस संबंध में CSCS के डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया ने प्रेस वार्ता कर मैच से जुड़ी अहम जानकारियां दीं।
स्टूडेंट्स को 800 में टिकट (Raipur IND-NZ ODI match Live Update)
प्रेस वार्ता में बताया गया कि छात्रों के लिए विशेष टिकट की व्यवस्था की गई है। स्टूडेंट टिकट की कीमत 800 रुपये रखी गई है, जो केवल इंडोर स्टेडियम से उपलब्ध होगी। एक छात्र को केवल एक ही टिकट दी जाएगी।
ये रहे भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले की टिकट दर (Raipur IND-NZ ODI match ticket booking)
अन्य दर्शकों के लिए स्टैंड्स की टिकट कीमतें 2000, 2500, 3000 और 3500 रुपये तय की गई हैं। (Raipur IND-NZ t20 Match Ticket Price) वहीं प्रीमियम कैटेगरी में सिल्वर टिकट 7,500 रुपये, गोल्ड टिकट 10,000 रुपये और प्लैटिनम टिकट 12,500 रुपये में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट की कीमत 25,000 रुपये रखी गई है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के इस बहुप्रतीक्षित टी20 मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री आज रात से शुरू हो जाएगी। मैच को लेकर रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
| टिकट श्रेणी | टिकट की कीमत (₹) | विवरण |
|---|---|---|
| स्टूडेंट टिकट | 800 | 1 स्टूडेंट को केवल 1 टिकट |
| अपर सिटिंग | 2000 | सामान्य दर्शक |
| लोअर सिटिंग | 2500 | सामान्य दर्शक |
| लोअर सिटिंग | 3000 | बेहतर व्यू |
| सिल्वर टिकट | 7500 | प्रीमियम श्रेणी |
| गोल्ड टिकट | 10000 | प्रीमियम श्रेणी |
| प्लैटिनियम टिकट | 12500 | उच्च प्रीमियम |
| कॉर्पोरेट बॉक्स | 25000 | कॉर्पोरेट दर्शकों के लिए |
23 को हाईवोल्टेज मुकाबला (Raipur International Cricket match news)
भारत के प्रमुख स्टेडियमों में शुमार रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए तैयार है। इसी महीने 23 तारीख को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। (Raipur IND-NZ t20 Match Ticket Price) इससे पहले 3 दिसंबर को भी यहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मुकाबला आयोजित हुआ था। 23 जनवरी को होने वाले इस मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रशंसकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह सीरीज पांच मैचों का होगा। रायपुर के अलावा मुकाबले नागपुर, गुवाहाटी, विशाखपट्नम और तिरुवनंतपुरम में खेले जायेंगे।

Facebook


