टूर डे फ्रांस के 156 राइडर्स कोविड-19 जांच में नेगेटिव

टूर डे फ्रांस के 156 राइडर्स कोविड-19 जांच में नेगेटिव

टूर डे फ्रांस के 156 राइडर्स कोविड-19 जांच में नेगेटिव
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: September 15, 2020 10:38 am IST

ला टूर-डू-पिन (फ्रांस) 15 सितंबर (एपी) टूर डे फ्रांस में भाग लेने वाले सभी 156 साइकिल चालक (राइडर) कोरोना वायरस की नवीनतम जांच में नेगेटिव आये है जिसके बाद मंगलवार को उन्हें रेस जारी रखने की अनुमति दे दी गयी।

साइकिलिंग का संचालन करने वाली संस्था यूसीआई ने बताया कि एल्प्स में 16वें चरण से पहले सोमवार और मंगलवार को राइडर्स और 22 टीमों के सहयोगी सदस्यों के 785 जांच किये गये है, सभी के नतीजे नेगेटिव रहे।

रेस के 29 अगस्त के शुरू होने के बाद कोई भी राइडर जांच में कोविड-19 पॉजिटिव नहीं मिला है। टूर शुरू होने के बाद सभी की यह चौथी जांच थी।

 ⁠

कोविड-19 महामारी के कारण इसका आयोजन विलंब से हो रहा है।

एपी आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में