त्वेसा ने मैड्रिड लेडीज ओपन में कट में प्रवेश किया

त्वेसा ने मैड्रिड लेडीज ओपन में कट में प्रवेश किया

  •  
  • Publish Date - May 7, 2022 / 10:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

मैड्रिड, सात मई ( भाषा ) भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने कठिन हालात में बैक नाइन पर दो बर्डी लगाते हुए मैड्रिड लेडीज ओपन में कट में प्रवेश कर लिया ।

इस साल लय हासिल करने की कोशिश में जुटी त्वेसा ने एक अंडर 71 स्कोर किया और वह संयुक्त 56वें स्थान पर है ।

भारत की वाणी कपूर और अमनदीप द्राल कट में प्रवेश से चूक गए । वाणी एक शॉट से चूक गई जबकि 64 खिलाड़ियों ने अगले दौर में प्रवेश किया ।

फिनलैंड की टिया कोइविस्तो ने एक स्ट्रोक की बढत बना ली है ।

भाषा मोना

मोना