सिमोन एशिया पैसेफिक कप में भाग लेंगी दो भारतीय टीम

सिमोन एशिया पैसेफिक कप में भाग लेंगी दो भारतीय टीम

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 07:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

जकार्ता, 17 जुलाई (भाषा) पिछले महीने नीदरलैंड में शीर्ष तीन में रहने वाली वाणी कपूर सहित दीक्षा डागर, अमनदीप द्राल और गौरिका विश्नोई यहां 750,000 अमेरिकी डॉलर इनामी सिमोन एशिया पैसिफिक कप में भारत की अगुवाई करेंगी।

अपनी तरह की यह विशिष्ट प्रतियोगिता तीन दिन तक पॉन्डोक इंडाह गोल्फ कोर्स में खेली जाएगी। इसी गोल्फ कोर्स में गगनजीत भुल्लर ने तीन सप्ताह पहले मैंडीरी इंडोनेशियाई ओपन जीतकर खिताब का लंबा इंतजार खत्म किया था।

भारत सिमोन एशिया पैसिफिक कप में दो टीम उतारेगा। इनमें एक टीम दीक्षा और गौरिका की जबकि दूसरी टीम अमनदीप और वाणी की होगी।

प्रतियोगिता में कुल 22 टीम भाग ले रही हैं। प्रत्येक टीम में दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं। भारत उन देशों में शामिल है जिसे दो टीम उतारने की अनुमति दी गई है।

भारत के अलावा जापान, कोरिया और थाईलैंड की भी दो टीमें भाग ले रही हैं जबकि मेजबान इंडोनेशिया को तीन टीम उतारने की अनुमति दी गई है।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर