फ्रेंच ओपन में दो बार के उप विजेता थिएम क्वालीफायर के दूसरे दौर में बाहर

फ्रेंच ओपन में दो बार के उप विजेता थिएम क्वालीफायर के दूसरे दौर में बाहर

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 08:56 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 08:56 PM IST

पेरिस, 22 मई (एपी) दो बार के फ्रेंच ओपन उप विजेता डोमिनिक थिएम बुधवार को रोलां गैरां टेनिस क्वालीफायर के दूसरे दौर के मैच में हार गये।

यह फ्रेंच ओपन का उनका अंतिम मैच भी रहा। वह इस तरह 11वीं और अंतिम बार क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में जगह नहीं बना सके।

कुल 17 खिताब जीतने वाले थिएम को क्वालीफायर के दूसरे दौर में ओटो विरटानेन से 2-6, 5-7 से हार मिली।

आस्ट्रिया के 30 वर्षीय थिएम 2018 और 2019 रोलां गैरां फाइनल में पहंचे थे। कलाई की चोट के कारण वह वापसी करने में जूझते रहे जिससे इस महीने के अंत में उन्होंने साल के अंत में संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।

हार के बावजूद उन्हें दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर विदाई दी।

पूर्व अमेरिकी ओपन विजेता थिएम रैंकिंग में 131वें स्थान पर खिसक गये थे जिससे उन्हें फ्रेंच ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड नहीं मिला।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर