मई में 10,000 तक दर्शकों को मिल सकती है इंग्लैंड के स्टेडियमों में आने की स्वीकृति

मई में 10,000 तक दर्शकों को मिल सकती है इंग्लैंड के स्टेडियमों में आने की स्वीकृति

  •  
  • Publish Date - February 22, 2021 / 04:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

लंदन, 22 फरवरी (एपी) ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को कहा कि मई में प्रीमियर लीग फुटबॉल के सत्र के अंतिम दिनों में स्टेडियमों में 10,000 तक दर्शकों को आने की स्वीकृति दी जा सकती है।

इंग्लैंड में कोरोना वायरस लॉकडाउन के तीसरे चरण की छूट 17 मई से पहले नहीं दी जाएगी और इसी चरण में खेल स्थलों को दर्शकों के लिए खोला जा सकता है। प्रीमियर लीग सत्र 23 मई को खत्म होगा।

प्रीमियर लीग में शीर्ष पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी के घरेलू मैदान सहित 40000 से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियमों में 10000 तक प्रशंसकों को आने की स्वीकृति होगी। कम क्षमता वाले स्टेडियमों में कुल क्षमता के एक चौथाई दर्शक मैच देखने आ सकेंगे।

एपी सुधीर मोना

मोना