यूटीटी का छठा सत्र 31 मई से, फाइनल 15 जून को

यूटीटी का छठा सत्र 31 मई से, फाइनल 15 जून को

यूटीटी का छठा सत्र 31 मई से, फाइनल 15 जून को
Modified Date: May 16, 2025 / 01:07 pm IST
Published Date: May 16, 2025 1:07 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) का छठा सत्र अहमदाबाद के ‘ईकेए एरिना’ में दोहरे मुकाबलों के साथ शुरू होगा जिसमें गत चैंपियन डेम्पो गोवा चैलेंजर्स और घरेलू टीम अहमदाबाद एसजी पाइपर्स के बीच मैच भी शामिल है।

लीग का आगाज दूसरे सत्र की चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी और श्रीजा अकुला की अगुवाई वाली जयपुर पैट्रियट्स के बीच होने वाले मैच से होगा।

आठ फ्रेंचाइजी 23 मुकाबलों में हिस्सा लेंगी, जिसका फाइनल 15 जून को होगा।

 ⁠

विश्व की 14वें नंबर की खिलाड़ी बर्नाडेट स्जोक्स और उभरती हुई भारतीय स्टार यशस्विनी घोरपड़े की अगुआई में यू मुंबा टीटी की टीम अपने सत्र की शुरुआत एक जून को महाराष्ट्र डर्बी के साथ करेगी। टीम के सामने स्पेन के दिग्गज अल्वारो रॉबल्स की कप्तानी वाली पीबीजी पुणे जगुआर की चुनौती होगी।

विश्व के युवा नंबर पांच अंकुर भट्टाचार्जी, ओलंपियन कादरी अरुणा और एड्रियाना डियाज की मौजूदगी वाली कोलकाता थंडरब्लेड्स अपने अभियान की शुरुआत दो जून को तीसरे सत्र की विजेता चेन्नई लायंस के खिलाफ करेगी।

चेन्नई लायंस का नेतृत्व मौजूदा सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी चीन के फैन सिकी और पूर्व विश्व युवा नंबर एक (अंडर-17) पायस जैन करेंगे।

इसका सेमीफाइनल 13 और 14 जून को खेला जायेगा।

प्रत्येक टीम ग्रुप चरण में पांच मुकाबले खेलेगी। प्रत्येक मुकाबले में पांच मैच होंगे। इसमें दो पुरुष एकल, दो महिला एकल और एक मिश्रित युगल मुकाबला होगा।

लीग चरण के बाद अंक तालिका में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में