विधि, दीपिका ने जूनियर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में अंडर 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये

विधि, दीपिका ने जूनियर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में अंडर 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये

विधि, दीपिका ने जूनियर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में अंडर 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: November 14, 2022 6:20 pm IST

गुवाहाटी, 14 नवंबर ( भाषा ) उत्तर प्रदेश की विधि और हरियाणा की दीपिका ने 37वीं एएफआई राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के चौथे दिन क्रमश: शॉटपुट और भालाफेंक में नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये ।

अगले महीने 18 वर्ष की होने जा रही विधि शॉटपुट में 16 मीटर का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय बनी ।

उन्होंने 2016 में कोयंबटूर में कचनार चौधरी का बनाया 15 . 99 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ा । उन्होंने चौथे प्रयास में 16 . 56 मीटर का थ्रो फेंका ।

 ⁠

कुवैत में एक महीना पहले एशियाई अंडर 18 टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने वाली दीपिका ने भोपाल में सितंबर में बनाया 51 . 84 मीटर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा । उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53 . 36 मीटर रहा ।

राजस्थान के संजय विश्नोई ने लड़कों के अंडर 16 भालाफेंक में नया रिकॉर्ड बनाया । उन्होंने बिहार के वीरेंद्र यादव का 62 . 16 मीटर का रिकॉर्ड तोड़कर 62 . 47 मीटर का थ्रो फेंका।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में