विधि, दीपिका ने जूनियर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में अंडर 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये |

विधि, दीपिका ने जूनियर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में अंडर 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये

विधि, दीपिका ने जूनियर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में अंडर 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : November 14, 2022/6:20 pm IST

गुवाहाटी, 14 नवंबर ( भाषा ) उत्तर प्रदेश की विधि और हरियाणा की दीपिका ने 37वीं एएफआई राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के चौथे दिन क्रमश: शॉटपुट और भालाफेंक में नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये ।

अगले महीने 18 वर्ष की होने जा रही विधि शॉटपुट में 16 मीटर का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय बनी ।

उन्होंने 2016 में कोयंबटूर में कचनार चौधरी का बनाया 15 . 99 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ा । उन्होंने चौथे प्रयास में 16 . 56 मीटर का थ्रो फेंका ।

कुवैत में एक महीना पहले एशियाई अंडर 18 टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने वाली दीपिका ने भोपाल में सितंबर में बनाया 51 . 84 मीटर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा । उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53 . 36 मीटर रहा ।

राजस्थान के संजय विश्नोई ने लड़कों के अंडर 16 भालाफेंक में नया रिकॉर्ड बनाया । उन्होंने बिहार के वीरेंद्र यादव का 62 . 16 मीटर का रिकॉर्ड तोड़कर 62 . 47 मीटर का थ्रो फेंका।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers